नयी दिल्ली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन :आईएमए: ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली और अभिनेता अक्षय कुमार को कानूनी नोटिस भेजकर उनकी फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ का एक सीन हटाने की मांग की है जिसमें मेडिकल पेशे को ‘अपमानजनक’ तरीके से पेश किया गया है.
आईएमए की ओर से आज जारी बयान के मुताबिक,’ सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत निर्देशक, निर्माता और अभिनेता की यह जिम्मेदारी बनती है कि फिल्म का कोई भी सीन किसी अपराध को बढावा ना दे.’
भंसाली फिल्म के निर्माता हैं जबकि इसका निर्देशन कृष ने किया है. अक्षय कुमार इसमें मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में अक्षय के अलावा श्रुति हासन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है.
आईएमए के अनुसार,’ फिल्म में डॉक्टरों को एक ऐसे व्यक्ति का जानबूझकर इलाज करते हुए दिखाया गया है जिसकी अस्पताल लाने से पहले ही ‘मृत्यु’ हो चुकी है. फिल्म के इस सीन से ना सिर्फ मेडिकल पेशे का सम्मान घटा है बल्कि इसने लोगों को डॉक्टरों के इस महान पेशे के खिलाफ भडकाया भी है.’