कान्‍स में दिखेगी ऐश्‍वर्या राय की ”जज्बा” की पहली झलक

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म ‘जज्बा’ जिससे वह बॉलीवुड में पांच साल के अंतराल के बाद वापसी करने जा रहीहैं, उसकी पहली झलक का अनावरण कान्‍स उत्सव में होगा जहां वह रेड कारपेट पर उतरेंगी. 41 वर्षीया ऐश्वर्या 17 मई को कान्‍स उत्सव में शिरकत करेंगी. फिल्मकार संजय गुप्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 10:27 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म ‘जज्बा’ जिससे वह बॉलीवुड में पांच साल के अंतराल के बाद वापसी करने जा रहीहैं, उसकी पहली झलक का अनावरण कान्‍स उत्सव में होगा जहां वह रेड कारपेट पर उतरेंगी.

41 वर्षीया ऐश्वर्या 17 मई को कान्‍स उत्सव में शिरकत करेंगी. फिल्मकार संजय गुप्ता की एक्शन थ्रिलर से वह एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा रहीहैं. संजय ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से यह खबर साझा करते हुए लिखा ‘बस 3 दिन बाकी है जज्बा की पहली झलक के लिए.’

ऐश्वर्या के अलावा इस फिल्म में इरफान खान, शबाना आजमी और अनुपम खेर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं. ऐश्वर्या 20 मई को भी रेड कारपेट पर चलेंगी और 21 मई को पति अभिषेक बच्चन के साथ वार्षिक एमफार चैरिटी गाला में शिरकत करेंगी.

वह एक दशक से ज्यादा समय से कान्‍स उत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. ऐश्‍वर्या ने इस फिल्‍म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. ऐश्‍वर्या के अलावा सोनम कपूर और कैटरीना कैफ भी कान उत्सव में शिरकत करेंगी.

Next Article

Exit mobile version