Loading election data...

रेमो डिसूजा की ”एबीसीडी 2” को लेकर आशान्वित हैं माधुरी दीक्षित

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित इस बात से बेहद खुश हैं कि भारत में नृत्य आधारित फिल्में बन रही हैं और वह कोरियोग्राफर एवं निर्देशक रेमो डीसूजा की फिल्‍म ‘एबीसीडी’ की सिक्वल को लेकर आशान्वित हैं. 47 वर्षीया माधुरी रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में रेमो के साथ जज की भूमिका में हैं. ‘एबीसीडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 11:37 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित इस बात से बेहद खुश हैं कि भारत में नृत्य आधारित फिल्में बन रही हैं और वह कोरियोग्राफर एवं निर्देशक रेमो डीसूजा की फिल्‍म ‘एबीसीडी’ की सिक्वल को लेकर आशान्वित हैं.

47 वर्षीया माधुरी रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में रेमो के साथ जज की भूमिका में हैं. ‘एबीसीडी 2’ में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. वहीं फिल्‍म में प्रभुदेवा भी नजर आयेंगे. वरुण-श्रद्धा फिल्‍म में कई तरह के डांस स्‍टेप्‍स करते नजर आयेंगे.

माधुरी ने डांसिग ट्यूटोरियल वेबसाइट ‘डांस विद माधुरी’ संस्करण 2.0 के लांच के मौके पर कहा,’ यह अच्छा है कि ऐसी (नृत्य आधारित) फिल्में बन रही है. रेमो अच्छा काम कर रहे हैं….वे लाजवाब हैं…मैं उनकी अगली फिल्म ‘एबीसीडी 2′ को लेकर आशान्वित हूं…यह 3डी में है लिहाजा मैं रोमांचित हूं.’

माधुरी ने आगे कहा कि,’ वह जब भी समय मिलता है नृत्य करना पसंद करती हैं. ‘डांस विद माधुरी’ एक ई..लर्निंग मंच है जो लोगों को आसानी से नृत्य सीखने, चुस्त दुरस्त रहने तथा अपने कौशल के लिहाज से अपनी जगह बनाने के लिये दुनिया से जुडने का अवसर देता है.’

Next Article

Exit mobile version