शाहरुख को काम में पछाड़ेंगे सलमान
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने पहली बार शाहरूख खान के बारे में साफतौर पर कुछ बोला है.रमजान के महीने में शाहरुख से गले मिलने पर सलमान ने पहली बार सफाई दी है. सलमान खान ने कहा है कि अगर हमारे पास से कोई गुजरता है तो उससे हाथ मिलाना और गले लगना चाहिए. यही ‘बींइंग […]
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने पहली बार शाहरूख खान के बारे में साफतौर पर कुछ बोला है.रमजान के महीने में शाहरुख से गले मिलने पर सलमान ने पहली बार सफाई दी है.
सलमान खान ने कहा है कि अगर हमारे पास से कोई गुजरता है तो उससे हाथ मिलाना और गले लगना चाहिए. यही ‘बींइंग ह्यूमन’ होता है. उन्होंने कहा कि वह शाहरुख काम के मोर्चे पर पछाड़ेंगे. रणवीर कपूर भी पछाड़ चुके हैं. सलमान खान ने कहा कि उन्हें शाहरुख हो मारना होगा तो काम से मारेंगे.
शाहरुख भी अपनी फिल्मों से दूसरो को मार चुके हैं, अब आमिर भी आ रहे हैं. वे भी किसी को पछाड़ेंगे. सलमान खान ने कहा है कि वे खुद भी किसी को अपने काम से ही मारना चाहता हैं.