शाहरुख खान के साथ रोमांटिक फिल्म बनाना चाहते हैं आनंद एल. राय

मुंबई : खूबसूरत रोमांटिक फिल्में बना चुके निर्देशक आनंद एल. राय शाहरुख खान के साथ एक फिलम बनाना चाहते हैं. ‘तनु वेड्स मनु’ में राय ने लीक से हटकर एक प्रेम कहानी दिखायी. इसमें पहली नजर का प्यार दिखाया गया. आर. माधवन के किरदार मनु को पहली ही नजर में बिल्कुल आजाद ख्यालों वाली लडकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 10:28 AM

मुंबई : खूबसूरत रोमांटिक फिल्में बना चुके निर्देशक आनंद एल. राय शाहरुख खान के साथ एक फिलम बनाना चाहते हैं. ‘तनु वेड्स मनु’ में राय ने लीक से हटकर एक प्रेम कहानी दिखायी. इसमें पहली नजर का प्यार दिखाया गया. आर. माधवन के किरदार मनु को पहली ही नजर में बिल्कुल आजाद ख्यालों वाली लडकी मनु (कंगना रनौत) से मोहब्बत हो जाती है.

अगली फिल्म ‘रांझणा’ में उन्होंने धनुष, सोनम कपूर और अभय देवल के बीच त्रिकोणीय प्रेम को दिखाया. ‘तनु वेड्स मनु रिटनर्स’ की रिलीज की तैयारियों में जुटे राय ने कहा, ‘ चूंकि मैं अपनी फिल्मों में रोमांस दिखाता हूं, इसलिए शाहरुख खान के साथ एक फिल्म करने की इच्छा रखता हूं, इस श्रेणी में वह सबसे अच्छे और सर्वश्रेष्ठ हैं. अगर मेरे पास कुछ अच्छी योजना है और ऐसा लगे कि उन्हें पसंद आएगी तो जरुर मिलूंगा.’

उन्होंने कहा, ‘ जब पहली बार शाहरुख खान से मिला तो थोडा शर्माया हुआ था. वह तनावमुक्त व्यक्ति हैं. हमारे बीच संपर्क था, हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई. लेकिन मैंने उन्हें नहीं बताया कि उनके साथ एक रोमांटिक फिल्म बनाना चाहता हूं.’ राय को लगता है कि वास्तविक जीवन में प्रेम की कमी ने उन्हें पर्दे पर प्रेम कहानियों को जीवंत करने को प्रेरित किया है.

Next Article

Exit mobile version