शाहिद कपूर ने की ”उडता पंजाब” की शूटिंग पूरी

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी आगामी थ्रीलर फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ की शूटिंग पूरी कर ली है जिसमें वे अपने कॅरियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक में हैं. शाहिद के अलावा इस फिल्‍म में करीना कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे. शाहिद ने ट्विट पर लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:18 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी आगामी थ्रीलर फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ की शूटिंग पूरी कर ली है जिसमें वे अपने कॅरियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक में हैं. शाहिद के अलावा इस फिल्‍म में करीना कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.

शाहिद ने ट्विट पर लिखा ‘उडता पंजाब की शूटिंग पूरी. यकीन नहीं आता. इसका इंतजार करें.’ ‘डेढ इश्किया’ फेम अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म चार अलग अलग कहानियों के माध्यम से पंजाब में मादकद्रव्य की समस्या को उजागर करती है.

शाहिद हाल ही में फिल्‍म ‘हैदर’ में नजर आये थे. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया था. इस फिल्‍म के लिए उन्‍होंने अपने बालों को बढाया है और हल्‍की दाढ़ी भी. उन्‍होंने अपने बालों को कलर भी किया है.

इस फिल्‍म के अलावा शाहिद जल्‍द ही एक और फिल्‍म ‘शानदार’ में दिखाई देंगे. इस फिल्‍म में उनके साथ आलिया भट्ट ही मुख्‍य भूमिका में होगी. शाहिद के फैंस भी दोनों ही फिल्‍मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लंबे समय बाद ‘उडता पंजाब’ में शाहिद और करीना एकसाथ होंगे.

Next Article

Exit mobile version