15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”धक-धक गर्ल” माधुरी को नहीं सताता बढती उम्र का डर

मुंबई : बालीवुड की डांस क्वीन माधुरी दीक्षित ने आज अपने जीवन का एक और पडाव पार करते हुए बढती उम्र को महज नंबरों का खेल बताया. माधुरी ने आज अपने जीवन के 48 बरस पूरे किए.उन्होंने कहा,’ उम्र महज एक नंबर है. मुझे उसका कोई डर नहीं है. वह मुझे कुछ भी करने से […]

मुंबई : बालीवुड की डांस क्वीन माधुरी दीक्षित ने आज अपने जीवन का एक और पडाव पार करते हुए बढती उम्र को महज नंबरों का खेल बताया. माधुरी ने आज अपने जीवन के 48 बरस पूरे किए.उन्होंने कहा,’ उम्र महज एक नंबर है. मुझे उसका कोई डर नहीं है. वह मुझे कुछ भी करने से नहीं रोकती. मुझे लगता है प्रतिभा समय से परे हैं और मुझे उसमें विश्वास है.’ डासिंग दीवा अपना जन्मदिन सादगी से अपने घरवालों के साथ मना रही हैं.

पिछला साल उनके लिए बेहतरीन रहा उनकी आनलाइन डांस अकैडमी को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. माधुरी ने इसके लिए अपने परिवार, दोस्तों और फैन्स का शुक्रिया अदा किया.

माधुरी ने कहा ,’ मुझे अपना जन्मदिन का तोहफा 13 मई को ही मिल गया था जब हमने ‘डांसिंग विद माधुरी’ का वर्जन-2 और उसकी मोबाइल ऐप लॉन्च की. इसके जरिए मेरी इच्छा डांस को दुनिया के हर शख्स तक पहुंचाना है. इसके लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.

माधुरी ने बताया कि,’ मेरे जन्मदिन का सबसे खास तोहफा उनके दोनों बेटों से मिला वह कार्ड है जिसे उन्होंने खुद बनाया था. इसके अलावा एक बार उन्होंने मेरे लिए अपने पिता के साथ जाकर एक बै्रस्लेट खरीदा था वह भी मेरे लिए बेहद खास है.’ माधुरी का जन्म 15 मई 1967 को हुआ था , 1984 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रख सबको अपनी अदाकारी, नृत्यकला और खूबसूरती का दीवाना बना दिया था.

‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘परिंदा’, ‘दिल’, ‘साजन’, ‘खलनायक’, ‘बेटा’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’, ‘मृत्युदण्ड’ और ‘देवदास’ उनकी मशहूर फिल्मों में से हैं. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें 2008 में पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें