करण दिखाना चाहते हैं गौरी शिंदे की फिल्म में अपने अभिनय का जौहर
मुंबई : बॉम्बे वेलवेट में अभिनय के बाद अब फिल्मकार करण जौहर ने गौरी शिंदे की फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर कि है. अनुराग कश्यप की बॉम्बे वेलवेट में करण, 42 ने कैजाद खम्बाटा नाम के खलनायक का किरदार निभाया था. इंग्लिश विंग्लिश की निर्देशक गौरी शिंदे ने फिल्म देखने के बाद ट्वीटर […]
मुंबई : बॉम्बे वेलवेट में अभिनय के बाद अब फिल्मकार करण जौहर ने गौरी शिंदे की फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर कि है. अनुराग कश्यप की बॉम्बे वेलवेट में करण, 42 ने कैजाद खम्बाटा नाम के खलनायक का किरदार निभाया था. इंग्लिश विंग्लिश की निर्देशक गौरी शिंदे ने फिल्म देखने के बाद ट्वीटर पर करण के अभिनय की तारीफ करते हुए लिखा था, एक विलन के रूप में अनूठा प्रदर्शन. क्या मैं आपको अपनी फिल्म में ले सकती हूं? जिसके जवाब में करण ने लिखा गौरी, कृपया मुझे अपनी फिल्म में ले, मैं ऑडिशन देने को तैयार हूं.
बॉम्बे वेलवेट में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं.