”कान्‍स” के रेड कार्पेट पर सोनम कपूर, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर 68वें कान्‍स फिल्‍मोत्‍सव में शिरकत करने पहुंची. सोनम जब कान्‍स के रेड कार्पेट पर उतरी तो सबकी नजरें उनपर आकर रूक गई. सोनम ने डीप ब्‍लू कलर का गाउन पहना था. सोनम इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. सोनम ने चोपार्ड ईयरिंग्स और गुस्सेपी जनोटी फुटवियर्स के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 11:30 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर 68वें कान्‍स फिल्‍मोत्‍सव में शिरकत करने पहुंची. सोनम जब कान्‍स के रेड कार्पेट पर उतरी तो सबकी नजरें उनपर आकर रूक गई. सोनम ने डीप ब्‍लू कलर का गाउन पहना था. सोनम इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी.

सोनम ने चोपार्ड ईयरिंग्स और गुस्सेपी जनोटी फुटवियर्स के साथ अपने इस लुक को पूरा किया. उनकी बहन रिया कपूर ने उन्‍हें स्‍टाइल किया था. एक बार फिर सोनम ने अपने स्‍टाइल से सबको हैरान कर दिया है. सोनम के अलावा कैटरीना कैफ और मल्लिका शेरावत भी रेड कार्पेट पर उतर चुकी है.

वहीं ऐश्‍वर्या राय की आगामी फिल्‍म ‘जज्‍बा’ का फर्स्‍टलुक भी जारी किया जायेगा. ऐश्‍वर्या बेटी आराध्‍या के साथ इस महोत्‍सव में पहुंची है. सोनम कपूर हाल ही में फिल्‍म ‘डॉली की डोली’ में नजर आई थी. सोनम का कहना है कि उन्‍हें स्‍टाईलिश कपड़ों का बेहद शौक है.

Next Article

Exit mobile version