श्रीनगर : निर्देशक कबीर खान का कहना है कि सलमान खान स्टारर उनकी नयी फिल्म बजरंगी भाईजान इसी ईद पर रिलीज होगी. उन्होंने मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया कि फिल्म की रिलीज टल गयी है.
#BajrangiBhaijaan is definitely releasing this Eid… The media reports are rubbish..
— SHIB ARMY ( Rabbit) (@ShibariumBull) May 15, 2015
इस रोमांटिक फिल्म के अंतिम चरण की शूटिंग के लिए यहां मौजूद कबीर ने जुलाई में फिल्म रिलीज होने की पुष्टि की. उन्होंने ट्वीट किया, बजरंगी भाईजान पक्का इसी ईद पर रिलीज हो रही है….. मीडिया में आयी खबरें गलत हैं…. फिल्म में करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.