पढ़िये, जमानत के बाद सलमान खान का पहला इंटरव्यू

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान का हिट एंड रन मामले में मिली जमानत के बाद पहला इंटरव्यू सामने आया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने उन सभी प्रशंसकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके लिए दुआएं मांगी और समर्थन में घंटो उनके घर के बाहर खड़े रहे. सलमान इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म बजरंगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 9:34 AM

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान का हिट एंड रन मामले में मिली जमानत के बाद पहला इंटरव्यू सामने आया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने उन सभी प्रशंसकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके लिए दुआएं मांगी और समर्थन में घंटो उनके घर के बाहर खड़े रहे. सलमान इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान की शुटिंग के सिलसिले में जम्मू कश्मीर में हैं. सलमान को बीच में ही अपनी फिल्म की शुटिंग छोड़कर कश्मीर से मुंबई आना पड़ा था और अब जब बम्बई उच्च न्यायालय ने सजा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तो वह एक बार फिर फिल्म की शुटिंग में व्यस्त हैं.

सलमान ने जमानत के बाद मीडिया से कोई बात नहीं की थी लेकिन इस बार उन्होंने मीडिया के लिए वक्त निकाला और जम्मू कश्मीर में ही मीडिया से बातचीत की. सलमान ने कहा, मेरे चाहने वालों ने जितना साथ दिया मैं उनका शुक्रगुजार हूं, मैं नहीं जानता कि मैं इस लायक हूं भी या नहीं लेकिन आपलोगों ने मेरे लिए दुआएं की उपवास और रोजे रखे मैं इसके लिए तहे दिल से आपका शुक्रिया कहता हूं.

कश्मीर में शुटिंग के अनुभव पर उन्होंने कहा कि हम बेवकुफ थे जो फिल्म की शुटिंग के लिए विदेशों में जाते थे जबकि हमारे देश में इतनी शानदार जगह मौजूद है. हम दबंग फिल्म की शुटिंग के लिए यहां आना चाहते थे लेकिन उस वक्त किसी कारण से हमें फैसला टालना पड़ा. मैं बॉलीवुड से कहना चाहूंगा कि यह एक शानदार जगह है यहां आकर शुटिंग करने में कोई परेशानी नहीं है. सलमान से सवाल किया गया कि क्या वह शादी के बाद छुट्टियां बीताने यहां आयेंगे सलमान इस सवाल को टाल गये. उन्होंने कहा, मैं अपना स्तर बढाने का प्रयास करुंगा.’’ अभिनेता ने यद्यपि अपने मामले और कानूनी सुनवायी के बारे में बात करने से परहेज किया. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी समस्याएं बात करने के लिए बहुत छोटी हैं.

मैं यहां पर पर्यटन के बारे में बात करने के लिए आया हूं और उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं.’’ सलमान ने लोगों से अपील की एक बार कश्मीर जरूर आयें अगर आपने कश्मीर नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा. सलमान ने कहा, हमारा मकसद कश्मीर के पर्यटन को बढ़ाना था. अभिनेता सलमान खान बम्बई उच्च न्यायालय द्वारा अपनी सजा निलंबित किये जाने के बाद आज पहली बार सार्वजनिक रुप से सामने आये. हालांकि सलमान ने अपने जमानत और हिट एंड रन के मामले में ज्यादा बात नहीं की. सलमान फिलहाल यहां पर अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के सिलसिले में आये हुए हैं जिसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version