”BA PASS” अभिनेत्री शिखा जोशी बॉलीवुड स्ट्रगल में हुईं फेल, रहस्यमय परिस्थिति में मौत

मुंबई : बॉलीवुड की एक अभिनेत्री अपने वर्सोवा स्थित किराए के मकान में मृत मिली. वर्सोवा थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री शिखा जोशी (40) का शव उनके फ्लैट से मिला. उनके गले में चाकू मारे जाने के निशान थे और वह खून से लथपथ थी. अभिनेत्री एमएचएडीए के राजयोग सोसायटी में अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:06 AM

मुंबई : बॉलीवुड की एक अभिनेत्री अपने वर्सोवा स्थित किराए के मकान में मृत मिली. वर्सोवा थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री शिखा जोशी (40) का शव उनके फ्लैट से मिला. उनके गले में चाकू मारे जाने के निशान थे और वह खून से लथपथ थी.

अभिनेत्री एमएचएडीए के राजयोग सोसायटी में अपनी रुममेट के साथ रहती थी. पहली नजर में पुलिस को यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, हालांकि वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अधिकारी ने बताया,’ अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन अभी तक यह आत्महत्या का मामला ही लग रहा है.’

पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री की रुममेट ने फ्लैट में पहुंचकर जब दरवाजा खटखटाया तो उस वक्त अंदर मौजूद जोशी ने उसे कुछ देर इंतजार करने को कहा. जोशी ने कहा कि वह कुछ देर में दरवाजा खोलती है. लेकिन जब कुछ देर बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो, अभिनेत्री की रुममेट ने उसे अपनी चाभी से खोला और जोशी को मृत अवस्था में पाया. जोशी के गले में तेजधार चाकू लगा हुआ था.

अभिनेत्री की रुममेट उसे तुरंत कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया,’ रात में पडोसियों ने पुलिस टीम को सूचना दी जिसके बाद हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्राथमिक जांच से हमें पता चला है कि वह अवसादग्रस्त थी.’

अभिनेत्री की 19 वर्षीय बेटी दिल्ली में रहती है और उसे घटना की सूचना दे दी गयी है. शिखा ने वर्ष 2012 शिल्‍पा शुक्‍ला के साथ फिल्‍म ‘बीए पास’ में काम किया था.

Next Article

Exit mobile version