”कान्‍स फिल्मोत्‍सव 2015” में लैंगिक समानता पर चर्चा में शामिल हुईं ऐश्वर्या राय

कान : बालीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म उद्योग में लैंगिक समानता विषय पर संयुक्त राष्ट्र महिला के पैनल में शामिल हुईं. ऐश्वर्या कान्‍स अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्‍सव में इस साल पहली बार सार्वजनिक रूपसे नजर आयीं हैं. इस पैनल में संयुक्त राष्ट्र महिला की अवर महासचिव एलिजाबेथ नयामयरो, हालीवुड अभिनेत्रियों सलमा हायेक और पारकर पोसी, निर्माताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 11:23 AM

कान : बालीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म उद्योग में लैंगिक समानता विषय पर संयुक्त राष्ट्र महिला के पैनल में शामिल हुईं. ऐश्वर्या कान्‍स अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्‍सव में इस साल पहली बार सार्वजनिक रूपसे नजर आयीं हैं.

इस पैनल में संयुक्त राष्ट्र महिला की अवर महासचिव एलिजाबेथ नयामयरो, हालीवुड अभिनेत्रियों सलमा हायेक और पारकर पोसी, निर्माताओं एलिजाबेथ कार्लसन और क्रिस्टियान वाचोन शामिल हुईं.

फिल्म उद्योग में लैंगिक समानता पर चर्चा के दौरान ऐश्वर्या ने सलमा से मुलाकात की. इस अभिनेत्री ने इस दौरान फूलों की प्रिंट वाला सब्यासाची गाउन पहना. वहीं अभिनेत्री जल्‍द ही बॉलीवुड फिल्‍मों में वापसी करने जा रही हैं. वे जल्‍द ही संजय गुप्‍ता की आगामी फिल्‍म ‘जज्‍बा’ में नजर आयेंगी.

आपको बता दें कि इस फिल्‍म में ऐश्‍वर्या एक वकील के किरदार में दिखाई देंगी. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या के अलावा शाबाना आजमी और इरफान खान भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे. खबरों के अनुसार इस फिल्‍म में उनका किरदार बेहद दमदार होगा.

Next Article

Exit mobile version