ग्रैंड मस्ती में कुछ भी ग्रैंड नहीं

कलाकार : विवेक ओबरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी, करिश्मा तन्ना, कायनात अरोड़ानिर्देशक : इंद्र कुमाररेटिंग : 1.5 स्टारइंद्र कुमार की पिछली फिल्म मस्ती दर्शकों को काफी पसंद आयी थी. लेकिन इस बार यह एडल्ट कॉमेडी दर्शकों को खास रास नहीं आ पायी है. फिल्म में कुछ भी ग्रैंड नहीं है. एडल्ट कॉमेडी के नाम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 6:25 PM

कलाकार : विवेक ओबरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी, करिश्मा तन्ना, कायनात अरोड़ा
निर्देशक : इंद्र कुमार
रेटिंग : 1.5 स्टार
इंद्र कुमार की पिछली फिल्म मस्ती दर्शकों को काफी पसंद आयी थी. लेकिन इस बार यह एडल्ट कॉमेडी दर्शकों को खास रास नहीं आ पायी है. फिल्म में कुछ भी ग्रैंड नहीं है. एडल्ट कॉमेडी के नाम पर दर्शकों को कुछ भी परोसे जाने की कोशिश की गयी है.

फिल्म का प्लॉट वही हैं. शादी के बाद भी घर वाली के साथ साथ तीनों कलाकार बाहर वाली से इश्क लड़ाते हैं और फिर कई परिस्थितियों में चीजें बिगड़ती हैं और कहानी आगे बढ़ती जाती है. हिंदी फिल्मों में ऐसी फिल्में हमने कई बार देखी है. फिल्म मस्ती में निस्संदेह अंत में अजय देवगन वाला भाग बेहद दिलचस्प था. लेकिन इस बार फिल्म में वह मस्ती बिल्कुल गायब है. तो जो दर्शक फिल्म के पहले भाग से प्रभावित हैं. वे इस फिल्म को देख कर शायद पहले भाग को भी नापसंद करने लगेंगे. विवेक, रितेश और आफताब ने कुछ भी नया करने की कोशिश नहीं की है. फिल्म में ऐसे कोई भी पहलू नहीं, जिन पर विस्तार से बात की जाये.

Next Article

Exit mobile version