कबीर खान ने कहा, अब शूटिंग के लिए तैयार है कश्मीर

सोनमर्ग : फिल्म निर्देशक कबीर खान का मानना है कि ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए सलमान खान की मौजूदगी से यह ठोस संदेश जाएगा कि घाटी फिल्मों की शूटिंग के लिए सुरक्षित है. सलमान के अलावा इस फिल्‍म में करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दाकी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. खान ने श्रीनगर से कहा, ‘ जाहिर तौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 10:02 AM

सोनमर्ग : फिल्म निर्देशक कबीर खान का मानना है कि ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए सलमान खान की मौजूदगी से यह ठोस संदेश जाएगा कि घाटी फिल्मों की शूटिंग के लिए सुरक्षित है. सलमान के अलावा इस फिल्‍म में करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दाकी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

खान ने श्रीनगर से कहा, ‘ जाहिर तौर पर, यह स्थान (बालीवुड के लिए) तैयार है. कुछ समस्याएं हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि समस्याएं नहीं हैं. लेकिन यह तैयार है.’ निर्देशक ने कहा कि इस जगह को आधारभूत ढांचों में कुछ सुधार करने की जरुरत है लेकिन यह पूरे देश की समस्या है, केवल कश्मीर की नहीं.

कबीर ने कहा, ‘ हां, कुछ सुधार हो सकते हैं. कई बार हमें लगता है कि यहां हमारे इंटरनेट की स्पीड कम है क्‍योंकि हमारा काम इस पर निर्भर है. कई बार हमें लगता है कि सड़कें बेहतर हो सकती हैं. आधारभूत ढांचों से संबंधित कुछ समस्या है, लेकिन यह पूरे देश की समस्या है.’

निर्देशक ने भरोसा जताया कि बडे बजट की बालीवुड फिल्म की शूटिंग इस बात का संकेत है कि दशकों की हिंसा के बाद यहां चीजों में सुधार आया है. फिल्म की शूटिंग पहलगाम, अरु, सोनमर्ग, थाजवास और जोजिला में हुई है.

उन्होंने कहा, ‘ तथ्य यह है कि सलमान खान कश्मीर आते हैं और 40 दिन शूटिंग करते हैं, यह बडा संकेत है और संदेश जा रहा है कि चीजें सामान्य हैं. अगर सलमान कश्मीर में 40 दिन तक शूटिंग कर सकते हैं तो उद्योग में कोई भी कश्मीर में आकर शूटिंग कर सकता है.’

Next Article

Exit mobile version