सेलेब्रिटी से आशीर्वाद मांगना गलत : अमिताभ बच्‍चन

मुंबई : बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का मानना है कि लोगों को सेलेब्रेटी से आशीर्वाद नहीं मांगना चाहिए और न ही उनसे नवजात शिशुओं के नाम रखने को कहना चाहिए. हर रविवार को अपने घर जलसा के बाहर अपने प्रशंसकों से मुलाकात करने वाले 72 वर्षीय बिग बी का कहना है कि इतने सालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 10:47 AM

मुंबई : बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का मानना है कि लोगों को सेलेब्रेटी से आशीर्वाद नहीं मांगना चाहिए और न ही उनसे नवजात शिशुओं के नाम रखने को कहना चाहिए. हर रविवार को अपने घर जलसा के बाहर अपने प्रशंसकों से मुलाकात करने वाले 72 वर्षीय बिग बी का कहना है कि इतने सालों में उन्होंने देखा है कि लोग अलग -अलग कारणों से उनसे मिलने के लिए आते हैं.

बच्चन ने अपने ब्लाग पर लिखा है, ‘ बहुत से लोग सिलेब्रेटी से आशीर्वाद मांगते हैं, अपने बच्चों का नामकरण करने को कहते हैं. यह सही नहीं है. मैं इतना बडा नहीं हूं कि आशीर्वाद दे सकूं या इतना बुद्धिमान भी नहीं हूं कि किसी बच्चे का नाम सुझा सकूं. मेहरबानी कर मुझे इस सब धर्मसंकट में न फंसाएं. एक बच्चे के लिए पूरी जिंदगी उस नाम के साथ बिताना बेहद दुखद होगा जो उसे उसके माता पिता ने नहीं दिया.’

हाल ही में अपने एक युवा प्रशंसक से हुई रोचक मुलाकात का जिक्र करते हुए ‘पीकू’ स्टार ने कहा कि लोग अक्सर मेरा आटोग्राफ लेने के लिए अपने बच्चों का इस्तेमाल करते हैं.

उन्होने आगे बताया कि,’ एक दिन एक छोटा बच्चा भीड में से निकल कर मेरे पास आया और मुझसे आटोग्राफ मांगा. वह पूरी तरह हैरान परेशान लग रहा था. उसे आटोग्राफ शब्द का उच्चारण करने में भी दिक्कत हो रही थी. वह कभी फोटोग्राफ कह रहा था और कभी आटो कार.’

बिग बी ने लिखा,’ वह बच्चा बडा ईमानदार था. जब मैंने उससे उसका नाम पूछा तो उसने तुरंत अपना नाम बता दिया. जब मैंने उससे पूछा कि मेरा नाम क्या है तो उसने कहा,’ मुझे नहीं पता. मेरे पिता ने मुझसे आपके पास जाने को कहा था और इसलिए मैं आ गया.’ बिग बी ने फिर लिखा, ‘ हा हा हा हाहाहा क्यूट.’

Next Article

Exit mobile version