शिखा जोशी मौत मामला : भाई ने डॉक्टर के बाद रूममेट पर जताया संदेह, पुलिस देख रही है उनकी फिल्में
मुंबई : बीए पास फिल्म फेम शिखा जोशी की रहस्यमय मौत मामले में एक नया मोड आया है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक पहले शिखा जोशी के संपर्क में रहे एक डॉक्टर (डॉ शर्मा) पर हत्या का आरोप लगाने वाले शिखा जोशी के भाई विशेष जोशी ने अब इस मामले में शिखा की रूममेट […]
मुंबई : बीए पास फिल्म फेम शिखा जोशी की रहस्यमय मौत मामले में एक नया मोड आया है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक पहले शिखा जोशी के संपर्क में रहे एक डॉक्टर (डॉ शर्मा) पर हत्या का आरोप लगाने वाले शिखा जोशी के भाई विशेष जोशी ने अब इस मामले में शिखा की रूममेट मधु हर्ती पर भी संदेह जताया है. विशेष जोशी ने संदेह जताया है कि इस हत्या में मधु की संलिप्तता है और पूरे मामले में उनकी कई गतिविधियां संदिग्ध नजर आती हैं. मालूम हो कि शिखा जोशी के साथ वर्सोवा इलाके के न्यू म्हाडा कालोनी में रहती थी. शिखा के भाई ने ये आरोप उनके शव को दिल्ली ले जाने के लिए मुंबई पहुंचने के बाद लगाया.
ेउधर, खबर यह भी है कि शिखा जोशी ने जिस डॉक्टर शर्मा पर शोषण करने का आरोप लगाया था व उसके घर पर पत्थर मारा था, उसके मामले में उन्हें अदालती कार्रवाई का सामना करना पडा रहा था. वह डॉक्टर कास्मेटिक सर्जन है. कहा जा रहा है कि शिखा ने इस डॉक्टर के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग से भी शिकायत की थी, पर कुछ नहीं हुआ. पुलिस इस मौत की उलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए उन फिल्मों को भी देख रही है, जिसमें शिखा जोशी ने काम किया था.
पुलिस को इस केस में पहले ऑडियो टेप मिला था और उसे वीडियो रिकार्डिंग भी मिल गयी है. मालूम हो कोई शक न करे इससे बचने के लिए अभिनेत्री शिख की दोस्त मधु ने घटना का पता चलने के बाद अपने मोबाइल से रिकार्डिं ग शुरू कर दी थी. उस वक्ता जोशी अपने गले में चाकू से वार करने के कारण लहूलुहान थी, पर जीवित थी. मधु ने कहा है कि उनसे शिखा से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसका जो जवाब मिला वह पूरी रिकार्डिंग में है और वह उसे पुलिस के हवाले कर चुकी है.
शिखा जोशी के साथ शनिवार को जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय घर पर मधु व अन्य महिलाएं थीं. शिखा बाथरूम गयी और देर तक वापस नहीं आयी. जिसके बाद मधु ने आवाज दी और फिर देखने गयी तो पाया कि वह लहूलुहान है. मधु ने मिड डे अखबार ने कहा है कि इसके बाद उन्होंने इस मामले में खुद पर कोई आरोप न लगे इसके लिए अपनी दोस्तों की सलाह पर शिखा का वीडियो बनाया और उस समय तक उसकी सांस नहीं टूटी थी.
बहरहाल, पुलिस इस मामले की जांच पडताल कर रही है. मुंबई पुलिस के सूत्रों ने इस संबंध में कहा है कि अभिनेत्री की जो तसवीर अखबारों में छपी वह बहुत पुरानी है और उनका चेहरा काफी बदल चुका था. इसलिए ऑडियो व वीडियो में रिकार्डेड आवाज उनकी है, इसकी जांच के लिए पुलिस उनकी फिल्में देख रही है.
कहा जा रहा है कि अपनी जर्जर माली हालत के मद्देनजर शिखा जोशी बहुत परेशान थी. वह न घर का किराया दे पा रही थी और न ही घर पैसे भेज रही थी. यहां तक कि वह अपना मोबाइल फोन बेच कर अपने घर दिल्ली वापस लौटने की सोच रही थी.