दर्द के बावजूद शाहरुख कर रहे हैं ”रईस” की शूटिंग, देखें वीडियो

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘रईस’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दाकी और पाक्स्तिानी अभिनेत्री माहिरा खान भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. शाहरुख इस फिल्‍म में गरबा डांस करते नजर आयेंगे. हाल ही में शाहरुख ने सोशल साइट ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 1:00 PM

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘रईस’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दाकी और पाक्स्तिानी अभिनेत्री माहिरा खान भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. शाहरुख इस फिल्‍म में गरबा डांस करते नजर आयेंगे.

हाल ही में शाहरुख ने सोशल साइट ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया है कि वे फिल्‍म में गरबा डांस करनेवाले हैं. उन्‍होंने अपने फैंस के लिए लिखा,’ तो चलता हूं. शॉट के लिए आखिरी बुलावा. घुटने में दर्द हो रहा है. लेकिन जाना होगा और गरबा का अभ्यास करना होगा. सभी प्यारे-प्यारे लोगों को खुदा हाफिज. हमेशा मुस्कुराइए.’

लगता है शाहरुख गरबा को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं इसलिए घुटने में हो रही दर्द की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. शाहरुख इस फिल्‍म में एक गैंगस्‍टर की भूमिका में नजर आयेंगे. राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बन रही यह फिल्‍म अगले साल ईद में रिलीज होगी.

आपको बता दें कि शाहरुख को पिछली फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ की शूटिंग के दौरान भी कंधे और घुटने पर चोट लग गई थी. फिर एकबार वो घुटने के दर्द से परेशान हैं. इस फिल्‍म के अलावा जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘फैन’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में वो डबल रोल में नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version