”सिनेमाघरों” की वकालत करना सलमान को पड़ा महंगा, अलगाववादी संगठन के निशाने पर…

श्रीनगर: अलगाववादी संगठन दुखतारन-ए-मिल्लत (डीईएम) की प्रमुख आसिया इंद्राबी ने आज बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर हमला करते हुए कहा कि वह कश्मीर घाटी में ज्यादा पर्यटन और सिनेमाघर खोले जाने की वकालत कर ‘सांस्कृतिक अतिक्रमण’ के दूत के तौर पर काम कर रहे हैं. आसिया ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 8:13 AM

श्रीनगर: अलगाववादी संगठन दुखतारन-ए-मिल्लत (डीईएम) की प्रमुख आसिया इंद्राबी ने आज बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर हमला करते हुए कहा कि वह कश्मीर घाटी में ज्यादा पर्यटन और सिनेमाघर खोले जाने की वकालत कर ‘सांस्कृतिक अतिक्रमण’ के दूत के तौर पर काम कर रहे हैं.

आसिया ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को भी निशाने पर लेते हुए उन पर पर्यटन को बढावा देने के नाम पर अश्लीलता को बढावा देने का आरोप लगाया.उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुफ्ती और सलमान बॉलीवुड और कश्मीर में पर्यटन को बढावा देने के नाम पर अश्लीलता को बढावा दे रहे हैं.’’ आशिया ने कहा, ‘‘वह (सलमान) सांस्कृतिक अतिक्रमण के दूत के रुप में काम कर रहे हैं.’’
कश्मीर में सिनेमा घर दोबारा खोलने के लिए सलमान के समर्थन पर टिप्पणी करते हुए आसिया ने कहा कि उनकी पार्टी इस तरह के किसी भी कदम का विरोध करेगी.उन्होंने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित करेंगे कि सिनेमा घर बंद हो जाए क्योंकि फिल्में बुराई का माध्यम हैं. हम इन सिनेमाघरों को दोबारा खोलने के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे.’’कश्मीर में अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग कर रहे सलमान ने रविवार को घाटी में सिनेमाघर दोबरा खोलने की वकालत की थी. उनकी फिल्म की शूटिंग खत्म हो गयी.

Next Article

Exit mobile version