काला हिरण मामला : सलमान खान ने पांच गवाहों से फिर पूछताछ के लिए दायर की याचिका

जोधपुर : बालीवुड अभिनेता सलमान खान ने मंगलवार को राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके काला हिरण शिकार मामले में अभियोजन के पांच गवाहों को पूछताछ के लिए फिर से बुलाने की अनुमति मांगी लेकिन एकल पीठ ने उनका अनुरोध सुनने से इंकार कर दिया. सलमान के वकील एचएम सारस्वत ने कहा कि याचिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 10:28 AM

जोधपुर : बालीवुड अभिनेता सलमान खान ने मंगलवार को राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके काला हिरण शिकार मामले में अभियोजन के पांच गवाहों को पूछताछ के लिए फिर से बुलाने की अनुमति मांगी लेकिन एकल पीठ ने उनका अनुरोध सुनने से इंकार कर दिया.

सलमान के वकील एचएम सारस्वत ने कहा कि याचिका न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई के सामने सूचीबद्ध थी और उन्होंने कहा कि यह मामला ‘किसी अन्य पीठ के सामने रखा जाना’ चाहिए.

सलमान निचली अदालत और फिर सत्र अदालत द्वारा तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट रजत कुमार मिश्र और जांच अधिकारी अशोक पटनी सहित अभियोजन के पांच गवाहों को बुलाने की याचिकाएं खारिज करने के बाद उच्च न्यायालय पहुंचे.

सारस्वत ने कहा, ‘ अब मुख्य न्यायाधीश फैसला करेंगे कि कौन सी पीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी. तब तक हमें इंतजार करना होगा.’ बचाव पक्ष इन गवाहों से पहले ही जिरह कर चुका है लेकिन चार नये गवाहों को बुलाने की अभियोजन को अदालत की अनुमति मिलने के बाद बदली परिस्थितियों में वह उनसे फिर से पूछताछ करना चाहता है.

सारस्वत ने कहा, ‘ मामला अंतिम फैसले के चरण में पहुंच चुका था लेकिन अचानक वर्ष 2006 में तत्कालीन लोक अभियोजक द्वारा दायर बिना निबटारे वाले चार आवेदन सामने आए और अदालत ने आंशिक रुप से उन्हें अनुमति देते हुए चार नये गवाहों को बुलाने की अभियोजन को अनुमति दी.’

Next Article

Exit mobile version