फिर से ”जॉली एलएलबी” लेकर आ रहे हैं सुभाष कपूर
मुंबई : जानेमाने फिल्म निर्देशक सुभाष कपूर भारतीय न्याय व्यवस्था के कामकाज के तरीके पर कटाक्ष करने वाली अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. इनदिनों बॉलीवुड फिल्मों में सीक्वल का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. जल्द ही बड़े पर्दे पर ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘एबीसीडी’ की सीक्वल रिलीज होनेवाली है. वर्ष […]
मुंबई : जानेमाने फिल्म निर्देशक सुभाष कपूर भारतीय न्याय व्यवस्था के कामकाज के तरीके पर कटाक्ष करने वाली अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. इनदिनों बॉलीवुड फिल्मों में सीक्वल का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. जल्द ही बड़े पर्दे पर ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘एबीसीडी’ की सीक्वल रिलीज होनेवाली है.
वर्ष 2013 में आई ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी, बमन ईरानी और अमृता राव मुख्य किरदारों में थे. फिल्म को दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया था. फिल्म एक छोटे-मोटे वकील की कहानी है जो हिट एंड रन के एक मामले में एक अमीर आरोपी का पक्ष रख रहे नामचीन वकील के खिलाफ दलील देता है.
कपूर ने बताया, ‘ मुझे व्यंग्यात्मक अंदाज में कहानी कहना पसंद है. मैं ह्यजॉली एलएलबी 2ह्ण की कहानी अभी लिख रहा हूं. मैं अपनी अगली फिल्म ‘गुड्डू रंगीला’ के रिलीज का इंतजार कर रहा हूं और जुलाई में मैं ‘जॉली एलएलबी 2′ पर ध्यान दूंगा. हम इसे अगले साल के बीच में किसी समय रिलीज कर सकते हैं.’
उन्होंने आगे कहा,’ हम अच्छे से अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं. हम विभिन्न मुद्दों और गंभीर विषयों को व्यंग्यात्मक तरीके से छू सकते हैं.’ फिल्म के दूसरे हिस्से में जॉली के किरदार में एक बार फिर अरशद वारसी दिखाई देंगे, लेकिन खबरें हैं कि फिल्म में विरोधी खेमे के नामचीन वकील का किरदार बमन ईरानी की जगह परेश रावल कर सकते हैं.
हालांकि कपूर ने कहा, ‘हम अब भी कहानी पर काम कर रहे हैं. हमने अभी तक किसी कलाकार के बारे में नहीं सोचा है. बमन ईरानी की जगह परेश रावल काम करेंगे, यह मेरे लिए भी खबर है.’