”गब्‍बर” अक्षय अपने कपडों का ब्रांड करेंगे पेश

मुंबई : बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार जल्दी ही अपना खुद का परिधान ब्रांड बाजार में पेश करने वाले हैं. इसे वह एक शॉपिंग टीवी चैनल बेस्ट डील टीवी के साथ लांच करेंगे. इस संबंध में 47 वर्षीय अक्षय ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी साझा की है. फिलहाल अक्षय अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 1:39 PM

मुंबई : बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार जल्दी ही अपना खुद का परिधान ब्रांड बाजार में पेश करने वाले हैं. इसे वह एक शॉपिंग टीवी चैनल बेस्ट डील टीवी के साथ लांच करेंगे. इस संबंध में 47 वर्षीय अक्षय ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी साझा की है.

फिलहाल अक्षय अपनी आने वाली फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने फेसबुक पर कुछ कपडों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘ मैं बहुत जल्द बेस्ट डील टीवी के साथ स्वयं का परिधान ब्रांड शुरु करने वाला हूं और कपडों की इस श्रृंख्ला को जितना संभव हो सके उतना किफायती रखना चाहता हूं.’

अक्षय ने अपने प्रशंसकों से सवाल किया, ‘क्या आप ऐसी किसी टीशर्ट के लिए 999 रुपये देना पसंद करेंगे. हां और ना में जवाब दें और आपके अन्य सुझावों का स्वागत है.’ इसी के साथ अक्षय उन सितारों की कतार में खडे हो जाएंगे जो अपने स्वयं के ब्रांड के कपडों की श्रृंखला चलाते हैं. इनमें सलमान खान, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट और सोनम कपूर शामिल हैं.

बेस्ट डील टीवी भारत का पहला ऐसा चौबीसों घंटे चलने वाला शॉपिंग चैनल है जिसे सितारे सहयोग करते हैं. अक्षय हाल ही में फिल्‍म ‘गब्‍बर इज बैक’ में नजर आये थे. दर्शकों ने इस गब्‍बर को अच्‍छा रिस्‍पांस दिया. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की है.

Next Article

Exit mobile version