”तनु वेड्स मनु” के ”मनु” यानि अभिनेता आर माधवन

चार साल के अंतराल के बाद तनु वेड्स मनु रिटर्न में नज़र आ रहे हैं.वह इस फ़िल्म को एक पति पत्नी की अनोखी लेकिन रीयलिस्टिक लव स्टोरी करार देते हैं उनकी इस फ़िल्म और कैरियर पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत : 1. इन दिनों सीक्वल फिल्मों का ट्रेंड है,आप इस फ़िल्म को दूसरी सीक्वल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 5:37 PM

चार साल के अंतराल के बाद तनु वेड्स मनु रिटर्न में नज़र आ रहे हैं.वह इस फ़िल्म को एक पति पत्नी की अनोखी लेकिन रीयलिस्टिक लव स्टोरी करार देते हैं उनकी इस फ़िल्म और कैरियर पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत :

1. इन दिनों सीक्वल फिल्मों का ट्रेंड है,आप इस फ़िल्म को दूसरी सीक्वल फिल्मों से कितना अलग समझते हैं?

यह रियल सीक्वल फ़िल्म है.जहाँ से पहली फ़िल्म की कहानी खत्म हुई थी वही से फ़िल्म की कहानी शुरू होती है.जो किरदार पहली फ़िल्म में थे वही इस फ़िल्म में भी है. हर तरह से यह एक सीक्वल फ़िल्म है.यहाँ इमोशन रियल है. आप फ़िल्म देखते हुए हँसते भी हो और रोते भी है.यही इस फ़िल्म की खासियत है. पूरी फ़िल्म रीयलिस्टिक है.

2. कंगना रनौत के साथ अनुभव पर आपका क्या कहना है?

कंगना बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं.वह अपने किरदार में पूरी तरह से रच बस जाती हैं.पूरी फ़िल्म के दौरान उन्होंने मोबाइल फ़ोन खुद को पूरी तरह से दूर रखा था. हाँ मैंने उनकी पूरी कसर निकाल दी. मैं तो शूट के बीच में जब भी ब्रेक मिलता था अपने मोबाइल गेम को ऑन कर लेता था

3. क्या आपको कभी लगता है कि कंगना को इस फ़िल्म में ज़्यादा महत्व दिया जा रहा है.कभी कोई असुरक्षा की भावना महसूस हुई ?

यह फ़िल्म ‘तनु और मनु’ की कहानी है सो दोनों की भूमिका बराबर है. कंगना इस फ़िल्म की यू एस पी हैं.उनका दोहरी भूमिका खास है मगर मेरा किरदार भी अहम् है.आपको फ़िल्म देखते हुए ऐसा महसूस नहीं होगा.कंगना इस वक़्त इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट हीरोइन है.अगर उससे हमारी फ़िल्म को फायदा होता है तो मुझे ख़ुशी ही मिलेगी. मैं

4. हमने सुना है कि इस फ़िल्म के लिए आप अपने परिवार और दोस्तों से दूर थे ?

हाँ ऐसा आनंद सर चाहते थे.इस किरदार के लिए आनंद सर चाहते थे कि मैं फॅमिली और दोस्तों से अलग रहूँ. इस किरदार के लिए एक अलग ही भाव चाहते थे इसलिए मैं फ्रेंड्स और फॅमिली से दूर था. आनंद सर के अनुसार यह मेरे कैरियर का सबसे टफ किरदार है.मुझे अपने किरदार को पूरी तरह से आत्मसात करना होगा.मैंने वही किया. इस फ़िल्म के लिए मैंने अपना वजन भी काफी कम किया.सिर्फ सूप और सलाद पर था.

5. आपकी आने वाली है फ़िल्म कौन सी है ?

इस फ़िल्म के बाद मैं खड़ूस साला में नज़र आऊंगा.उस फ़िल्म में मैं बॉक्सर की भूमिका में हूँ.अपने किरदार के लिए मैंने जिम में खूब पसीना बहाया है.मैं इस फ़िल्म का निर्माता भी हूँ.

Next Article

Exit mobile version