बीजिंग : फिल्म अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ का चीनी संस्करण और चीनी बौद्ध विद्वान ह्वेन सांग की भारत यात्रा के वृतांत सहित भारतीय-चीन संयुक्त निर्माण के तहत तीन नई फिल्में यहां पर चर्चा का विषय बनी हुयी है.
‘पीके’ फिल्म में आमिर एक एलियन बने हैं और यह फिल्म सिनेमा घरों में दिखायी जा रही है. 3 इडिएट के बाद आमिर खान की यह दूसरी फिल्म है जो यहां प्रदर्शित हुयी है. पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यहां पर यात्रा के दौरान कुंग फू योग, ह्वेन सांग (सातवीं सदी के जाने माने बौद्ध चिंतक और यात्री जिन्होंने बौद्ध अध्ययन करने के लिए भारत का दौरा किया था). और डनाओ तियानझु तीन फिल्में हैं जिनका संयुक्त रुप से निर्माण करने पर सहमति बनी थी.