नीरज घेवन की ”मसान” कान्स फिल्मोत्सव में सम्मानित
कान : फिल्म निर्देशक नीरज घेवन की ‘मसान’ को कान्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अन सर्टेन रिगार्ड श्रेणी में एफआईपीआरईएससीआई पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में उनके सहायक रह चुके घेवन के लिए यह फिल्म बडी उपलब्धि है जो वाराणसी की पृष्ठभूमि में बनाई गयी फिल्म है और उनकी […]
कान : फिल्म निर्देशक नीरज घेवन की ‘मसान’ को कान्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अन सर्टेन रिगार्ड श्रेणी में एफआईपीआरईएससीआई पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में उनके सहायक रह चुके घेवन के लिए यह फिल्म बडी उपलब्धि है जो वाराणसी की पृष्ठभूमि में बनाई गयी फिल्म है और उनकी पहली निर्देशित फिल्म है. पुरस्कार जीतने के बाद घेवन ने इसके बारे में ट्वीट किया.
‘मसान’ में रिचा चड्ढा, संजय मिश्रा, विक्की कौशल, विनीत कुमार, श्वेता त्रिपाठी और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसमें एक साथ तीन कहानियां आकर मिलती हैं.