सलमान खान की दुबई यात्रा की अर्जी पर आज लगेगी मुहर
मुबंई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में मुंबई हाईकोर्टमें याचिका दायर की थी कि वे मुबंई जाना चाहते हैं. उनकी इसयाचिकापर आज फैसला सुनाया जाना है. उन्हें एक अवार्ड फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाना हैं. सलमान को हिट एंड रन मामले में पांच साल की सजा सुनाई जा चुकी […]
मुबंई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में मुंबई हाईकोर्टमें याचिका दायर की थी कि वे मुबंई जाना चाहते हैं. उनकी इसयाचिकापर आज फैसला सुनाया जाना है. उन्हें एक अवार्ड फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाना हैं.
सलमान को हिट एंड रन मामले में पांच साल की सजा सुनाई जा चुकी है और वे जमानत पर बाहर हैं. यह अवार्ड फंक्शन 29 मई को होना है. इसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शिरकत करेंगी. दरअसल कोर्ट ने सलमान को विदेश जाने से पहले कोर्ट से इजाजत लेने को कहा था.
सलमान हाल में अपनी आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के शूटिंग पूरी कर कश्मीर से लौटे हैं. अब देखना है कि कोर्ट उनके दुबई जाने की अर्जी पर मुहर लगाता है या नहीं.