जानिये क्‍यों सलमान ने खान ने नहीं की करन की ”शुद्धि”

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्‍मकार करन जौहर के लिए ‘शुद्धि’ उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. लेकिन जब से करन ने इसकी घोषणा की है. फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई न कोई बदलाव होते रहे हैं. पहले ऋतिक-करीना ने फिल्म को न कहा. फिर शाहरुख आमिर ने. अंतत: फिल्म सलमान के पास पहुंची. अचानक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 1:14 PM

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्‍मकार करन जौहर के लिए ‘शुद्धि’ उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. लेकिन जब से करन ने इसकी घोषणा की है. फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई न कोई बदलाव होते रहे हैं. पहले ऋतिक-करीना ने फिल्म को न कहा. फिर शाहरुख आमिर ने. अंतत: फिल्म सलमान के पास पहुंची.

अचानक सलमान ने भी फिल्म से खुद को अलग कर लिया. करन ने ट्रविटर पर इस बात की घोषणा की कि वरुण धवन और आलिया भट्ट इस फिल्म की लीड कास्टिंग हैं. और उस वक्त से इस बात को लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं कि आखिर सलमान ने फिल्म क्यों छोड़ी.

चर्चा है कि पिछले दिनों सलमान ‘हिट एंड रन’ केस को लेकर काफी परेशान रहे थे. शायद यही वजह है कि सलमान ने फिल्म छोड़ दी है. तो दूसरी तरफ यह भी अफवाह है कि सलमान को इस बात की तकलीफ है कि करन ने ‘AIB’ शो में सलमान की बहन अर्पिता का मजाक उड़ाया था. सलमान उस वक्त भी शो पर भड़के थे.

चूंकि उन्हें हरगिज बर्दाश्त नहीं कि उनकी बहन का कोई यूं मजाक उड़ाये. यही वजह है कि करन और सलमान के रिश्तों में थोड़ी खटास आ गयी है और दोनों ने रास्ते अलग कर लिये हैं. हालांकि सच्चाई क्या है, यह तो सिर्फ सलमान और करन ही बता सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version