प्रियंका-लारा की फिल्म ”अंदाज” के 12 साल पूरे
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और अक्षय कुमार की फिल्म ‘अंदाज’ ने अपने 12 साल पूरे कर लिये हैं. फिल्म के गाने आज भी दर्शकों की जुबान पर है. फिल्म के साथ-साथ इस फिल्म के गानों ने भी दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी. वहीं लारा और प्रियंका दोनों ही उस वक्त […]
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और अक्षय कुमार की फिल्म ‘अंदाज’ ने अपने 12 साल पूरे कर लिये हैं. फिल्म के गाने आज भी दर्शकों की जुबान पर है. फिल्म के साथ-साथ इस फिल्म के गानों ने भी दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी. वहीं लारा और प्रियंका दोनों ही उस वक्त को याद कर भावुक हो गई.
राज कंवर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अंदाज’ वर्ष 2002 में रिलीज हुई थी. लारा ने सोशल साइट ट्विटर पर लिखा कि, राज जिया और काजल…पलक झपकते ही 12 साल बीत गये. मैं आज भी राज जी को मिस करती हूं. फिल्म ‘अंदाज’ के लिए हमेशा गर्व होगा.’
Driving to set n an auto playing the title song of #Andaaz haven’t heard it in yrs #12yearsOfAndaaz @LaraDutta can u imagine how time flies!
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 23, 2015
आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए लारा और प्रियंका को बेस्ट डेब्यू फीमेल अवार्ड मिला था. वहीं दोनों के हीरो अक्षय कुमार बने थे. वहीं प्रियंका ने ट्वीट किया,’ ‘अंदाज’ का टाईटल ट्रैक सुन रही हूं जो कई सालों से नहीं सुना. 12 साल बीत गये लारा…पता ही नहीं चला समय कैसे उड़ गया.’
Driving to set n an auto playing the title song of #Andaaz haven’t heard it in yrs #12yearsOfAndaaz @LaraDutta can u imagine how time flies!
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 23, 2015
प्रियंका ने फिल्म ‘द हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने इस फिल्म के बाद कई एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं. प्रियंका जल्द ही आगामी फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में नजर आयेंगी. इस फिल्म के अलावा प्रियंका ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी दिखाई देंगी.