शाहरुख ने जारी किया सलमान की ”बजरंगी भाईजान” का फर्स्‍टलुक, देखें वीडियो

बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान सलमान की आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ का फर्स्‍टलुक रिलीज हो गया है. लेकिन इसे सलमान ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने ट्विटर पर शेयर किया है. दोनों हाल ही में अर्पिता खान की शादी में एकसाथ नजर आये थे. दोनों के करीब आने की खबरें काफी दिनों तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 3:55 PM

बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान सलमान की आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ का फर्स्‍टलुक रिलीज हो गया है. लेकिन इसे सलमान ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने ट्विटर पर शेयर किया है. दोनों हाल ही में अर्पिता खान की शादी में एकसाथ नजर आये थे.

दोनों के करीब आने की खबरें काफी दिनों तक सुर्खियां बनी हुई थी. हो भी क्‍यों ने दोनों के बीच की नोंक-झोंक से तो सब वाकिफ ही थे. शाहरुख ने ट्विटर पर सलमान की तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा,’ क्‍या आपको पसंद आया फिल्‍म का पहला लुक.’

https://twitter.com/iamsrk/status/603127556854849537

कबीर खान निर्देशित इस फिल्‍म में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दाकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. लगता है अब शाहरुख, सलमान के साथ पुराने गिले-शिकवे दूर करना चाहते हैं.

शाहरुख जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘फैन’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में वो डबल रोल में दिखाई देंगे. इस फिल्‍म के अलावा वे रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि फिल्‍म में शाहरुख के साथ काजोल भी मुख्‍य भूमिका में होंगी. दोनों की जोड़ी को एकसाथ पर्दे पर देखने के लिए दर्शक भी काफी उत्‍सुक हैं.

‘बजरंगी भाईजान’ इसी साल ईद में रिलीज होगी. दर्शकों को इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्‍म के अलावा सलमान आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म में सलमान के आपोजिट सोनम कपूर होगी. इस फिल्‍म में सलमान डबल रोल में होंगे.

Next Article

Exit mobile version