यूट्यूब पर हिट हो गया रागिनी एमएमएस 2 का ट्रेलर
सन्नी लियोन की बहुप्रतिक्षित फिल्म रागिनी एमएमएस 2 के टीजर को मात्र 5 दिन में 22 लाख हिट्स मिले हैं. सेक्स और स्केरी का मिश्रण लिए रागिनी एमएमएस 2 का ट्रेलर इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचाये हुआ है. लोगों को सन्नी लियोन बहुत पसंद आ रही है. मालूम हो कि रागिनी एमएमएस 2, रागिनी […]
सन्नी लियोन की बहुप्रतिक्षित फिल्म रागिनी एमएमएस 2 के टीजर को मात्र 5 दिन में 22 लाख हिट्स मिले हैं. सेक्स और स्केरी का मिश्रण लिए रागिनी एमएमएस 2 का ट्रेलर इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचाये हुआ है. लोगों को सन्नी लियोन बहुत पसंद आ रही है.
मालूम हो कि रागिनी एमएमएस 2, रागिनी एमएमएस की सीक्वेल है. फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं, फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल हैं. फिल्म लेस्बियन एमएमएस पर बनी है.फिल्म में संध्या मृदुल का भी रोल काफी अहम है. फिल्म 2014 में 17 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में सन्नी लियोन एक बॉलीवुड नायिका का रोल निभा रही हैं. फिल्म के लिए सन्नी ने बॉडी डबल का प्रयोग नहीं किया है.