22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे करने के उपलक्ष्य में महोत्सव

चेन्नई : भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे करने के उपलक्ष्य में शहर में एक बड़े सिनेमा महोत्सव और सांस्कृति कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई जा रही है.आधिकारिक तौर पर साउथ इंडियन फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स :एसआईएफसीसी: और तमिलनाडु सरकार के सहयोग से आयोजित होने वाले इस समारोह को लेकर सत्यम सिनेमा में यहां […]

चेन्नई : भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे करने के उपलक्ष्य में शहर में एक बड़े सिनेमा महोत्सव और सांस्कृति कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई जा रही है.आधिकारिक तौर पर साउथ इंडियन फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स :एसआईएफसीसी: और तमिलनाडु सरकार के सहयोग से आयोजित होने वाले इस समारोह को लेकर सत्यम सिनेमा में यहां बीते जमाने के तमिल सुपरहीरो और पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन के पोस्टर भी लगाए गए हैं.

भारतीय सिनेमा और नब्बे के दशक के शुरुआती दिनों में दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्मों में चेन्नई को विशेष स्थान दिए जाने पर आयोजित इस फिल्म महोत्सव का आयोजन 21 सितंबर से 24 सितंबर तक किया जाएगा.तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के अलावा दक्षिण भारत के अन्य तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के महोत्सव में भाग लेने की संभावना है.

महोत्सव में तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा की पुरानी क्लासिक फिल्मों को सत्यम सीजंस, वुडलैंड्स सिंफनीज और स्वर्ण शक्ति अबिरामी जैसे सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. इन क्लासिक फिल्मों को देखने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. पुरानी फिल्मों में एमजीआर अभिनीत ‘नदोदी मन्नन’, यादगार फिल्म ‘पासा मलार’, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटीआर की वर्ष 1950 के दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘माया बाजार’ :तेलुगू: दिखायी जाएगी. इसके अलावा ‘सत्य हरिश्चंद्र’, ‘बंगारादा मनुष्य :कन्नड़:’ और ‘चेम्मीन :मलयालम:’ उन कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में शामिल है जिन्हें महोत्सव के दौरान दिखाया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें