अमेरिका में नस्लभेदी भेदभाव की शिकार हुई थी : प्रियंका चोपड़ा
‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपने अमेरिकन टीवी शो ‘क्वांटिको’ कर लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं प्रियंका का कहना है कि वे अमेरिका में कई बार नस्लभेदी भेदभाव की शिकार हो चुकी है. ‘क्वांटिको’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया है. प्रियंका खुद फैन्स के इस रिस्पांस से […]
‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपने अमेरिकन टीवी शो ‘क्वांटिको’ कर लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं प्रियंका का कहना है कि वे अमेरिका में कई बार नस्लभेदी भेदभाव की शिकार हो चुकी है. ‘क्वांटिको’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया है. प्रियंका खुद फैन्स के इस रिस्पांस से हैरान हैं.
प्रियंका का कहना है कि,’ मैं जब अमेरिका में पढ़ाई कर रही थी तो मुझे कई बार नस्लभेदी भेदभाव का सामना करना पड़ा था. मेरे साथ जो लोग रहते थे वो तो मेरे साथ लेकिन हाईस्कूल में एक ग्रुप ऐसा था जो मुझे परेशान करता था. मैं इस हद तक परेशान हुई कि मुझे बीच में ही पढ़ाई छोडकर भारत वापस आना पड़ा.’
बॉलीवुड में अपने 13 साल के सफर में उन्होंने कई उतार-चढाव देखें हैं. प्रियंका ने बताया, ‘‘मैं नहीं मानती कि शीर्ष पर कोई व्यक्ति अकेला होता है. फिल्म व्यवसाय में कोई शीर्ष पर नहीं होता. नंबर एक जैसी कोई बात नहीं होती, यह हर शुक्रवार को बदल जाती है. हर फिल्म इंडस्टरी में किसी व्यक्ति की स्थिति को बदल देती है. मैं मानती हूं कि मैं शीर्ष के पांच कलाकारों में से एक हूं.’’
प्रियंका के अनुसार उनके जीवन की तीन उपलब्धियां मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड का खिताब पाना और फिर अभिनेत्री और गायिका बनना है जो कि उनके पिता का सपना भी था. प्रियंका जल्द ही जोया अख्तर का आगामी फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म के अलावा वे जल्द ही संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी मुख्य भूमिका में होंगी.