Loading election data...

ब्रीच कैंडी अस्पताल से धर्मेंद्र को मिली छुट्टी, बाद में हो सकती है सर्जरी

मुंबई : कमजोरी और कंधे में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गए वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई लेकिन उनकी बाद में सर्जरी हो सकती है. धर्मेंद्र को 27 मई को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय देसाई ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:50 PM

मुंबई : कमजोरी और कंधे में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गए वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई लेकिन उनकी बाद में सर्जरी हो सकती है. धर्मेंद्र को 27 मई को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय देसाई ने बताया, ‘‘ वह यहां संपूर्ण स्वास्थ्य जांच के लिए आए थे। हमने सभी जरुरी जांच की और सब ठीक पाया गया. वह ठीक हैं और घबराने की कोई बात नहीं. उन्हें आज अपराह्न अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.’’ उन्होंने कहा हो सकता है कि उनकी बाद में सर्जरी करनी पडे. अभी वह इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सकते। इसके लिए उन्हें धर्मेंद्र से बात करनी होगी. धर्मेंद्र की पत्नी अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी ने इससे पहले आज ट्वीट किया करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी थी.

उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ‘‘धर्मेंद्रजी के बारे में ताजा सूचना। उनके रक्त की जांच :ब्लड काउंट: के लिए उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया क्योंकि वह सारा वक्त थकान महसूस करते थे और उनके कंधे में भी दर्द है.’’ हेमा ने कहा कि वर्तमान में धमेर्ंद्रजी को निरीक्षण में रखा गया है. वह उनके प्रशसंकों से अनुरोध करती हैं कि उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करें.

हेमा ने कहा, ‘‘ उनके खून में हीमोग्लोबीन का स्तर थोडा कम है इसलिए वह रक्त की कमी से पीडित हैं. अभी उन्हें निरीक्षण में रखा गया है बाद में हो सकता है उनके कंधे की सर्जरी हो. दुआ करें कि वह जल्दी ठीक हों. ’’ धर्मेंद्र को भारतीय फिल्मों के ‘ही-मैन’ के तौर पर जाना जाता है. वर्ष 2012 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version