15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं भारत के छोटे शहरों को बेचने को प्रयास नहीं कर रहा हूं : आनंद एल राय

नयी दिल्ली : हालिया रिलीज बॉलीवुड फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ के निर्देशक आनंद एल राय का कहना है कि वह अपनी फिल्मों से भारत के छोटे शहरों को बेचने का प्रयास नहीं कर रहे हैं. फिल्‍म में कंगना रनौत और आर. माधवन ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्‍म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी […]

नयी दिल्ली : हालिया रिलीज बॉलीवुड फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ के निर्देशक आनंद एल राय का कहना है कि वह अपनी फिल्मों से भारत के छोटे शहरों को बेचने का प्रयास नहीं कर रहे हैं. फिल्‍म में कंगना रनौत और आर. माधवन ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्‍म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

आनंद एल राय के पात्रों में मध्यवर्ग की पर्याप्त संवेदनशीलता झलकती है और वह कानपुर, वाराणसी और हरियाणा जैसी जगहों से आते हैं. फिल्‍म में कंगना डबल रोल में हैं. कंगना ने फिल्‍म के एक रोल में हरियाणवी एथलीट का किरदार निभा रही हैं.

राय ने बताया कि,’ मैं बहुत ज्यादा दिनों तक छोटे शहर में नहीं रहा हूं..मैं केवल इतना कर सकता हूं कि इसकी वास्तविकता बनी रहे..एक फिल्मकार के तौर पर जो बदलाव करना जरुरी है. मैं छोटे शहर को नहीं बेच रहा हूं. मैंने किसी फार्मुले पर काम नही किया.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैंने भावनाओं पर ध्यान दिया. मैंने महसूस किया कि अगर कोई वाराणसी के किसी लडके और झज्झर की किसी लडकी पर ध्यान नही दे रहा है, तो मुझे यह करना चाहिये.’ फिल्‍म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है और उम्‍मीद की जा रही है फिल्‍म आगे भी अच्‍छा कमाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें