गायक मन्ना डे की किडनी हुई खराब, अस्पताल में भर्ती
बेंगलूरु :बॉलीवुड स्टार दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में पेरेशानीहोने के कारण उन्हें रविवार को अस्पतालमें भर्ती करवाया गया था. अब खबर है कि संगीत के पुरोधा और महान गायक मन्ना डे की भी हालत खराब हो गयी है,उन्हें भी बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी […]
बेंगलूरु :बॉलीवुड स्टार दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में पेरेशानीहोने के कारण उन्हें रविवार को अस्पतालमें भर्ती करवाया गया था. अब खबर है कि संगीत के पुरोधा और महान गायक मन्ना डे की भी हालत खराब हो गयी है,उन्हें भी बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उनकी किडनी भी काफी खराब हो गयी है. उनकी डायलिसिस की जा रही है.
इससे पहले इसी साल के जून महीने में मन्ना डे को इन्हीं कारणों की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. मई2013में ही अपने जीवन के95साल पूरे करने वाले मन्ना डे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं,उनका इलाज बैंगलोर में ही हो रहा है. मन्ना डे इन दिनों अपनी बेटी के साथ बैंगलोर में ही रह रहे हैं.
हिंदी और बंगाली समेत कई भाषाओं में3500से भी ज्यादा गाना गाने वाले गायक मन्ना डे को2007में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था. उनके गाये गाने जिनमें आनंद फिल्म का जिंदगी कैसी है पहेली….लागा चुनरी में दाग… इक चतुर नार…और ओ मेरी जोहराजवीं… आज भी लोग बड़े चाव से सुनते हैं.