रिकार्ड तोड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं आमिर को

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धूम 3’ में बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का कहना है कि वह इस बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं कि इस फिल्म से कितने रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. आमिर के लिए दर्शकों के जज्बातों को संतुष्ट कर पाना अहम है, फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक करना. आमिर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 12:30 PM

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धूम 3’ में बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का कहना है कि वह इस बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं कि इस फिल्म से कितने रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.

आमिर के लिए दर्शकों के जज्बातों को संतुष्ट कर पाना अहम है, फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक करना. आमिर ने कहा, ‘मेरे लिए दर्शकों का प्यार पाना और अपनी फिल्मों से उनका मनोरंजन करना यह दो चीज बहुत अहम है. दर्शक अगर मेरी फिल्में और मेरी एक्टिंग पसंद करते हैं तो यही मेरा अवार्ड है. मैं इसी का प्यासा हूं. मैं बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं रखता हूं. कोई फिल्म ज्यादा बिजनेस करती है तो कोई बहुत कम. कभी-कभी फिल्म अच्छा कारोबार नहीं करती है लेकिन कलाकार की कलाकारी दर्शकों को पसंद आती है, ये ज्यादा बड़ी बात होती है.’

‘धूम 3’ में खलनायक का किरदार निभा रहे आमिर खान ने कहा, "मैं अपने दर्शकों का प्यार कमाना चाहता हूं, और हमेशा उनके प्यार का प्यासा हूं… मुझे खुद को चुनौती देना पसंद है… मुझे अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित करना अच्छा लगता है…"

एक खास नृत्यशैली के प्रशिक्षण के लिए एक महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए आमिर खान हाल ही में मुंबई लौटे हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘धूम 3’ में अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और कैटरीना कैफ भी अभिनय कर रहे हैं, और ‘धूम 3’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी.

Next Article

Exit mobile version