”बाजीराव मस्तानी” ने मुझे भावनात्मक रूप से प्रभावित किया है : प्रियंका चोपड़ा
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को अपने कॅरियर की अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म बताई है. उनका कहना है कि इस फिल्म से वह भावनात्मक रूपसे प्रभावित हुई हैं. इस ऐतिहासिक विषय पर आधारित फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगे. […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को अपने कॅरियर की अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म बताई है. उनका कहना है कि इस फिल्म से वह भावनात्मक रूपसे प्रभावित हुई हैं. इस ऐतिहासिक विषय पर आधारित फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगे.
32 वर्षीया प्रियंका ने कहा, ‘ मेरे लिए यह फिल्म चलते फिरते कविता कहने की तरह है. यह सुंदर है. आमतौर पर मुझे किरदार प्रभावित नहीं करते लेकिन इस फिल्म ने मुझे भावनात्मक रुप से झकझोरा है.’
उन्होंने कहा, ‘ मैं मानसिक रुप से प्रभावित हुई हूं. एक किरदार के रुप में मैंने इस तरह का अनुभव नहीं किया है. काफी भावनात्मक उथल पुथल है. यह 17वीं सदी की कहानी पर आधारित फिल्म है और मेरी अब तक की सबसे कठिन फिल्म है.’ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता प्रियंका ने इस फिल्म में बाजीराव (रणवीर सिंह) की पहली पत्नी काशीबाई का किरदार निभाया है, वहीं दीपिका दूसरी पत्नी मस्तानी के रुप में दिखाई देंगी.
इस फिल्म से पहले प्रियंका पांच जून को रिलीज हो रही फिल्म ‘दिल धडकने दो’ में रणवीर सिंह की बहन की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी. वहीं प्रियंका ने साथी अभिनेत्री दीपिका की भी तारीफ की है. प्रियंका और दीपिका इस फिल्म में एक साथ नृत्य करती हुई भी दिखाई देंगी.