18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलैंड के लोगों को भी भा गई ”पीकू”

शूजित सरकार की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘पीकू’ ने भारत में धमाकेदार कमाई की है. वहीं फिल्‍म ने पोलैंड में भी दर्शकों के का हैरान किया है. फिल्‍म में महानायक अमिताभ बच्‍चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्‍म की कहानी बाप-बेटी पर आधारित है. फिल्‍म पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ में 20 […]

शूजित सरकार की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘पीकू’ ने भारत में धमाकेदार कमाई की है. वहीं फिल्‍म ने पोलैंड में भी दर्शकों के का हैरान किया है. फिल्‍म में महानायक अमिताभ बच्‍चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्‍म की कहानी बाप-बेटी पर आधारित है.

फिल्‍म पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ में 20 मई को यशराज फिल्म्स एवं अनुज शर्मा की ‘इमेजेस एंड वर्ल्ड्स’ कंपनी की ओर से रिलीज हुई थी. ‘इमेजेस एंड वर्ल्ड्स’ कंपनी के अध्‍यक्ष अनुज शर्मा का कहना है कि,’ पोलैंड में ऐसा नहीं है कि दर्शकों को मसाला फिल्‍में ही पसंद आती है. यहां के लोग ‘पीकू’ जैसी साफ-सुथरी और संजीदा फिल्‍म देखने के भी इच्‍छुक हैं.’

आपको बता दें कि फिल्‍म जल्‍द ही पोलैंड के लॉड्ज, पॉज्नान, लबलिन, व्रोकला, क्राको, जैसे बड़े शहरों में दिखाई जायेगी. फिल्‍म में दीपिका एक साधारण से लुक में हैं. वहीं इरफान और अमिताभ ने भी दर्शकों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्‍म के सभी कलाकार फिल्‍म की कामयाबी को देखकर बेहद खुश हैं.

इससे पहले रानी मुखर्जी की फिल्‍म ‘मर्दानी’ को भी पोलैंड में रिलीज किया गया था. इस फिल्‍म को भी दर्शकों ने पसंद किया था. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि ‘पीकू’ बॉक्‍स ऑफिस पर कितना कमाल करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें