मोहित सूरी की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने

मुंबई : महेश भट्ट ने मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी की बेटी देवी की तस्वीर अपने ट्विटर पेज पर साझा की. मोहित की आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ की स्‍क्रीनिंग के मौके पर देवी भी नजर आई. फिल्‍म में इमरान हाशमी, विद्या बालन और राजकुमार राव मुख्‍य भूमिका में हैं. स्क्रीनिंग के दौरान देवी तस्वीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 3:24 PM

मुंबई : महेश भट्ट ने मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी की बेटी देवी की तस्वीर अपने ट्विटर पेज पर साझा की. मोहित की आगामी फिल्‍म ‘हमारी अधूरी कहानी’ की स्‍क्रीनिंग के मौके पर देवी भी नजर आई. फिल्‍म में इमरान हाशमी, विद्या बालन और राजकुमार राव मुख्‍य भूमिका में हैं.

स्क्रीनिंग के दौरान देवी तस्वीर में मोहित की गोद में बैठी नजर आई और उसके पिता के चेहरे पर मुस्कान है. भट्ट ने ट्वीट किया,’ अपने पापा मोहित की प्यार भरी दास्तान ‘हमारी अधूरी कहानी’ की स्क्रीनिंग देखने के लिए पालने से उतरकर देवी की यह यात्रा है.’

‘अधूरी कहानी’ भट्ट के माता-पिता की प्रेम कहानी है. यह फिल्म 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सूरी 2013 में उदिता के साथ शादी के बंधन में बंधे. इस साल की शुरुआत में इस दंपति को पहली संतान हुई. इससे पहले मोहित की फिल्‍म ‘एक विलेन’ का भी दर्शकों ने खासा पसंद किया था.

Next Article

Exit mobile version