”गंगाजल 2” वर्तमान समस्याओं को लेकर बनी फिल्म है : प्रियंका चोपडा
मुंबई : बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपडा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गंगाजल 2’ को एक महत्वपूर्ण फिल्म बताया है क्योंकि इस फिल्म में भ्रष्टाचार, भूमि माफिया और किसान खुदकुशी सहित देश की वर्तमान समस्याओं को दिखाया गया है. 32 वर्षीया अभिनेत्री, प्रकाश झा की इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका अदा […]
मुंबई : बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपडा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गंगाजल 2’ को एक महत्वपूर्ण फिल्म बताया है क्योंकि इस फिल्म में भ्रष्टाचार, भूमि माफिया और किसान खुदकुशी सहित देश की वर्तमान समस्याओं को दिखाया गया है.
32 वर्षीया अभिनेत्री, प्रकाश झा की इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका अदा कर रही हैं. यह फिल्म 2003 में आयी अजय देवगन अभिनीत फिल्म की अगली कडी है. फिल्म में प्रियंका लुक दमदार नजर आ रहा है. फिल्म ‘मैरीकोम’ की अभिनेत्री इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं.
प्रियंका ने बताया, ‘ मैं एक पुलिसकर्मी की भूमिका में हूं. भूमिका के चलते नहीं, बल्कि यह एक अच्छी फिल्म है. श्रृंखला की पहली फिल्म में अजय देवगन ने जो भूमिका अदा की थी मैं वह भूमिका अदा कर रही हूं. इसमें केवल मुद्दे बदल गये हैं. हमने भ्रष्टाचार, भू-माफिया, किसान खुदकुशी और कैसे लोग खुदकुशी करने के लिए विवश हो रहे हैं, जैसे मुद्दों को उजागर किया है. इसकी पटकथा अच्छी है.’
फिलहाल प्रियंका जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘दिल धडकने दो’ में नजर आनेवाली हैं. यह फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है. इस फिल्म के अलावा अभिनेत्री संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी दिखाई देंगी.