डॉग के साथ शूटिंग करना शबाना आजमी के लिए बना टफ जॉब

बॉलीवुड की जानीमानी दिग्‍गज अभिनेत्री शबाना आजमी इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘नीरजा’ की शूटिंग में खासा व्‍यस्‍त हैं. उनका कहना है कि उन्‍हें कुत्‍ते पसंद नहीं है, इसी कारण सेट पर एक पोमेरेनियन डॉग के साथ शूटिंग करना उनके लिए थोड़ा असहजपूर्ण था. फिल्‍म में शबाना मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगी. शबाना ने सोशल साइट ट्विटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 4:24 PM

बॉलीवुड की जानीमानी दिग्‍गज अभिनेत्री शबाना आजमी इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘नीरजा’ की शूटिंग में खासा व्‍यस्‍त हैं. उनका कहना है कि उन्‍हें कुत्‍ते पसंद नहीं है, इसी कारण सेट पर एक पोमेरेनियन डॉग के साथ शूटिंग करना उनके लिए थोड़ा असहजपूर्ण था. फिल्‍म में शबाना मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगी.

शबाना ने सोशल साइट ट्विटर पर लिखा,’ एक कलाकार को क्या नहीं करना पड़ता! मुझे डॉग पसंद नहीं है, लेकिन शूटिंग के दौरान एक पोमेरेनियन डॉग मेरे ऊपर उछल-कूद करता रहा और उसने मेरा चेहरा भी चाटा.’

फिल्म एयरलाइन्स कंपनी पैन एम में फ्लाइट अटैंडेंट रहीं नीरजा भनोट की बायोपिक फिल्‍म है. इसी कंपनी की एक फ्लाइट को आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था. वहीं आतंकवादियों से यात्रियों को बचाने के क्रम में नीरजा की जान चली गई थी.

फिल्म में नीरजा का किरदार अभिनेत्री सोनम कपूर निभा रही है. उनका फर्स्‍टलुक जारी हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version