”MADRAS CAFE” की अभिनेत्री लीना पॉल धोखाधडी के मामले में गिरफ्तार
मुंबई : आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने ‘मद्रास कैफे’ की अभिनेत्री लीना पॉल सहित पांच अन्य को निवेशकों के साथ कथित तौर पर धोखाधडी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक, लीना के साझेदार एस चंद्रशेखर ने स्कीमों का जाल बूना और निवेशकों को भारी लाभ […]
मुंबई : आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने ‘मद्रास कैफे’ की अभिनेत्री लीना पॉल सहित पांच अन्य को निवेशकों के साथ कथित तौर पर धोखाधडी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
पुलिस के मुताबिक, लीना के साझेदार एस चंद्रशेखर ने स्कीमों का जाल बूना और निवेशकों को भारी लाभ मिलने का वायदा किया. वह इसका संचालन यहां गोरेगांव स्थित अपने दफ्तर के माध्यम से करता था.
ईओडब्ल्यू के संयुक्त आयुक्त धनंजय कमलाकर ने बताया कि उन्हें विश्वनीय सूचना मिली कि ये आरोपी एक गिरोह चला रहे हैं, जिसमें मुख्य संदिग्ध एस चंद्रशेखर और उसके सहायक’लायन ओक इंडिया’ नाम की फर्जी कंपनी बनाकर विभिन्न आर्थिक स्कीम चला रहे हैं. वे अवैध तौर पर इस वायदे पर नकद ले रहे हैं कि इसके बदले में 300 फीसदी लाभ दिया जाएगा.
जब उनसे मामले मे लीना की भूमिका के बारे में पूछा गया तो वह सवाल टाल गए और कहा कि उनकी जांच अभी शुरुआती स्तर पर है.