11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हमारी अधूरी कहानी” में विद्या निभायेंगी फूल बेचने वाली का किरदार

मुंबई : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में एक पुष्प विक्रेता की भूमिका निभा रही हैं. इस किरदार से जुडने के लिए उन्होंने एक-दो महीने का प्रशिक्षण लिया था. फिल्‍म को मोहित सूरी ने डायरेक्‍ट किया है. 37 वर्षीय विद्या ने दरखास्त की थी कि जब […]

मुंबई : राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में एक पुष्प विक्रेता की भूमिका निभा रही हैं. इस किरदार से जुडने के लिए उन्होंने एक-दो महीने का प्रशिक्षण लिया था. फिल्‍म को मोहित सूरी ने डायरेक्‍ट किया है.

37 वर्षीय विद्या ने दरखास्त की थी कि जब फिल्म के निर्माण से पहले का काम चल रहा होगा तो वे एक पुष्प विक्रेता से प्रशिक्षण लेंगी ताकि वह उस किरदार में जान डाल सकें. निर्देशक मोहित सूरी ने मुंबई के एक पंच सितारा होटल से एक पुष्प सज्जाकार को उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए नियुक्त किया.

मोहित ने कहा, ‘ विद्या फिल्म के लिए अपना 200 प्रतिशत देना चाहती थीं और फिल्म के निर्देशक के तौर पर उनके जैसी अभिनेत्री को पाकर मैं खुश हूं जो मेरी फिल्म के लिए इतनी खोज कर रही हैं. मैंने एक फ्लोरिस्ट को नियुक्त किया जो उन्हें प्रशिक्षण दे सके. हम सभी उनके समर्पण को देखकर अचंभित थे.’

इस फिल्म में विद्या के साथ इमरान हाशमी और राजकुमार राव हैं. फिल्‍म में विद्या ने राजकुमार राव की पत्‍नी की भूमिका निभाई है. यह 12 जून को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें