”क्‍वीन” कंगना की ”तनु वेड्स मनु रिटर्न्स” 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल

मुंबई : बॉलीवुड की ‘क्‍वीन’ कंगना रनौत और आर माधवन अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने अपनी रिलीज के दो हफ्तों के अंदर वैश्विक स्तर पर 165 करोड रुपये की कमाई की है. फिल्म के निर्माताओं ने यह दावा किया है. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है जबकि इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 4:34 PM

मुंबई : बॉलीवुड की ‘क्‍वीन’ कंगना रनौत और आर माधवन अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ ने अपनी रिलीज के दो हफ्तों के अंदर वैश्विक स्तर पर 165 करोड रुपये की कमाई की है. फिल्म के निर्माताओं ने यह दावा किया है. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है जबकि इसके निर्माता इरोस इंटरनेशनल हैं.

इस फिल्म ने भारत में 129 करोड से ज्यादा कमाये हैं, जबकि विदेशों 36 करोड से ज्यादा की कमाई की है. फिल्म को दर्शकों से मिल रही जोरदार प्रतिक्रिया से उत्साहित राय ने कहा, ‘ एक फिल्मकार के लिए इससे बडा और ज्यादा प्रोत्साहन और कुछ नहीं हो सकता. इतने उत्साह से फिल्म को स्वीकार करने के लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.’

आपको बता दें कि यह फिल्म 2011 में आई ‘तनु वेड्स मनु’ की सीक्वल है. सीक्‍वल में कंगना डबल रोल में है, एक बागी तनुजा जबकि दूसरा चरित्र, युवा हरियाणवी कॉलेज छात्रा कुसुम उर्फ दत्तो का है. दर्शकों की मानें तो उन्‍होंने दत्‍तो के किरदार को ज्‍यादा पसंद किया है.

कंगना इस सफलता को देखकर बेहद खुश है. हाल ही फिल्‍म के निर्देशक ने सक्‍सेस पार्टी का भी आयोजन किया था. कंगना के लिए यह दोहरी खुशी है. पहला फिल्‍म ‘क्‍वीन’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिलना और दूसरा ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ की धमाकेदार कमाई. अब देखना है फिल्‍म आगे और कितना कमाती है.

Next Article

Exit mobile version