सलमान का ”सेल्फ़ी ले ले रे” गाना रिलीज, सबसे पहले किंग खान ने देखा

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. और जब शाहरुख खान ने सलमान की इस फिल्म का पहला लुक अपने ट्विटर पर जारी किया तो फिल्म और भी सुर्ख़ियों में आ गई. अब खबर ये आ रही है कि शाहरुख़ वे पहले शख़्स हैं जिन्होंने ‘बजरंगी भाईजान’ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 8:11 PM

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. और जब शाहरुख खान ने सलमान की इस फिल्म का पहला लुक अपने ट्विटर पर जारी किया तो फिल्म और भी सुर्ख़ियों में आ गई. अब खबर ये आ रही है कि शाहरुख़ वे पहले शख़्स हैं जिन्होंने ‘बजरंगी भाईजान’ का पहला गाना ‘सेल्फ़ी ले ले रे’ देखा था.

दरअसल, जिस तरह से शाहरुख़ ने इस फिल्म का पहला लुक अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था, उससे सलमान बेहद खुश हुए और उन्होंने शाहरुख को गाना दिखाने की इच्छा जताई और दिखाया भी. ये गाना रिलीज़ हो चुका है और इसको बेहतरीन रिस्पॉन्स भी मिलना शुरू हो गया है.

‘बजरंगी भाईजान’ ईद के वक़्त रिलीज़ होने वाली है. फिल्म को लेकर अभी से ही उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह है.

Next Article

Exit mobile version