20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा…”, ”वजीर” का दूसरा टीजर रिलीज

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन और फरहान अख्‍तर की आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ का दूसरा टीजर लॉन्‍च कर दिया गया है. फिल्‍म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं. फिल्‍म का टीजर मुबंई एक थियेटर में लॉन्‍च किया गया. फिल्‍म में अमिताभ एक विकलांग व्‍यक्ति के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो शतरंज के शौकिन हैं. […]

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन और फरहान अख्‍तर की आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ का दूसरा टीजर लॉन्‍च कर दिया गया है. फिल्‍म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं. फिल्‍म का टीजर मुबंई एक थियेटर में लॉन्‍च किया गया. फिल्‍म में अमिताभ एक विकलांग व्‍यक्ति के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो शतरंज के शौकिन हैं.

फिल्‍म में फरहान एटीएस इंस्‍पेक्‍टर के रोल में नजर आयेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब फरहान एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं. फिल्‍म में जॉन अब्राहम कैमियो रोल में होंगे और नील नितिन मुकेश निगेटिव किरदार में हैं. टीजर संस्‍पेंस भरा नजर आ रहा है.
फरहान इस फिल्‍म में मूंछ वाले लुक में नजर आयेंगे जिसकी दर्शकों ने काफी तारीफ की है. इस फिल्‍म के अलावा फरहान जल्‍द ही फिल्‍म ‘दिल धड़कने दो’ में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म में उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, अनुष्‍का शर्मा, रणवीर सिंह, अनिल कपूर और शेफाली शाह भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.
अमिताभ की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘पीकू’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया और फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 100 करोड़ का कारोबार किया. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि ‘वजीर’ दर्शकों को कितना पसंद आती है और फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर क्‍या कमाल करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें