मेरे दूसरे घर जैसा है लंदन: रणबीर कपूर
लंदन: अपनी अगली फिल्म ‘बेशरम’ का यहां प्रचार शुरु करते हुए बालीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा कि यह शहर उनका दूसरे घर जैसा है. यह फिल्म दो अक्तूबर को दुनियाभर में रिलीज होनी है. इसमें रणबीर के साथ उनके पिता ऋषि और माता नीतू कपूर पहली बार एकसाथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे.उन्होंने दक्षिण […]
लंदन: अपनी अगली फिल्म ‘बेशरम’ का यहां प्रचार शुरु करते हुए बालीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा कि यह शहर उनका दूसरे घर जैसा है. यह फिल्म दो अक्तूबर को दुनियाभर में रिलीज होनी है. इसमें रणबीर के साथ उनके पिता ऋषि और माता नीतू कपूर पहली बार एकसाथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे.उन्होंने दक्षिण पश्चिम लंदन में संवाददाताओं से कहा कि लंदन हम सब के लिए दूसरे घर जैसा है. मैं बचपन से लंदन आता रहा हूं. हमारी फिल्मों के लिए यहां बड़ा बाजार है. इसलिए फिल्मों के साथ यहां आने में बहुत अच्छा महसूस होता है. रणबीर की इस फिल्म का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया है.