शाहरुख की ”DILWALE” इस साल रिलीज, बाकी फिल्में टली
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के फैंस के लिए थोड़ी निराशा की खबर है कि इस साल उनकी एक ही फिल्म ‘दिलवाले’ रिलीज होगी. शाहरुख ‘फैन’ और ‘रईस’ की शूटिंग कर रहे थे और उम्मीद की जा रही थी कि ‘फैन’ इसी साल रिलीज होगी लेकिन मिड डे में छपी खबर के अनुसार ‘फैन’ 2016 […]
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के फैंस के लिए थोड़ी निराशा की खबर है कि इस साल उनकी एक ही फिल्म ‘दिलवाले’ रिलीज होगी. शाहरुख ‘फैन’ और ‘रईस’ की शूटिंग कर रहे थे और उम्मीद की जा रही थी कि ‘फैन’ इसी साल रिलीज होगी लेकिन मिड डे में छपी खबर के अनुसार ‘फैन’ 2016 में रिलीज होगी.
खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग तो पूरी हो चुकी है लेकिन फिल्म में VFX का काम काफी ज्यादा है जिस कारण फिल्म को अगले सालके लिए टाल दिया गया है. फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आयेंगे. उनका एक किरदार एक सुपरस्टार और दूसरा किरदार एक फैन का होगा.
इनदिनों शाहरुख ‘रईस’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही उनका घुटने को ऑपरेशन भी हुआ था. वहीं फिल्म ‘दिलवाले’ में शाहरुख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी नजर आयेगी. इस फिल्म में वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. रोहित और शाहरुख इससे पहले भी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में साथ काम कर चुके है.