10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म सिटी गोलीबारी: शूटर गिरफ्तार, घटनास्‍थल से कुछ दूर थे अमिताभ

मुंबई : शिवसेना की फिल्म शाखा ‘चित्रपट सेना’ के पदाधिकारी पर पिछले महीने हमले के सिलसिले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मुंबई पुलिस ने इस मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का मकसद चित्रपट सेना के सचिव राजू शिंदे और एक निजी ठेकेदार से […]

मुंबई : शिवसेना की फिल्म शाखा ‘चित्रपट सेना’ के पदाधिकारी पर पिछले महीने हमले के सिलसिले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मुंबई पुलिस ने इस मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का मकसद चित्रपट सेना के सचिव राजू शिंदे और एक निजी ठेकेदार से बदला लेना था.

गौरतलब है कि 22 मई को मोटरसाइकिल सवार लोगों ने शिंदे को गोली मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. यह घटना उस स्थान के पास हुई थी जहां बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त फतेह सिंह पाटिल ने बताया, ‘ हमें गुप्त सूचना मिली थी कि शूटर्स उपनगरीय गोरेगांव के एक ईंट भट्ठे में छिपे हुए हैं और हमने उन्हें पकड लिया.’

पाटिल ने बताया कि उनकी पहचान संदीप खैरनार (31) सतीश मोरे (22) और जीतू धीवर (32) के रुप में की गई है. सुरेश गायकवाड नाम का एक अन्य संदिग्ध फरार है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल खैरनार के पास से और दो मैगजीन तथा पांच गोलियां भी बरामद की है. इससे पहले, 24 मई को पुलिस ने सुमित तालेकर (22), जुगल दोडिया (26) और योगेश कोकाणे (31) को गिरफ्तार किया था.

पाटिल के मुताबिक कोकाणे और उसके दोस्तों ने अप्रैल में फिल्म सिटी में एक ठेके के लिए शिंदे से संपर्क किया था लेकिन उनके बीच तीखी बहस हुई थी. इसलिए बदला लेने के मकसद से यह हमला किया गया था.

गोलीबारी वाले स्थान से बहुत दूर थे अमिताभ : पुलिस

पिछले महीने फिल्म सिटी में हुई गोलीबारी के मामले को सुलझाने का दावा करने वाली मुंबई पुलिस ने स्पष्ट किया कि महानायक अमिताभ बच्चन गोलीबारी वाली जगह के बहुत नजदीक नहीं थे. अमिताभ ने 22 मई को हुई घटना के तुरंत बाद ट्वीट किया था कि वह उस स्थान से केवल 20 फुट की दूरी पर थे जहां मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने शिवसेना की फिल्म शाखा के सचिव राजू शिंदे को गोली मारी.

हमले में शिंदे बच गए. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त फतेहसिंह पाटिल ने कहा, ‘ हमने पाया कि अमिताभ अपराध स्थल से काफी दूर थे न कि 20 फुट की दूरी पर थे जैसा कि उन्होंने कहा था.’ उन्होंने कहा, ‘ 20 फुट नहीं…बिल्कुल नहीं. वह काफी दूर थे.’

अपराध के तुरंत बाद बच्चन ने ट्वीट किया था, ‘ फिल्म सिटी में शूटिंग.. और हम जहां हैं वहां से 20 फुट दूर गैंगवार… एक की मौत… चारों तरफ पुलिस…’ बाद में अमिताभ ने एक और ट्वीट में स्पष्ट किया कि उस व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, वह सिर्फ घायल हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें