VIDEO : ”सरबजीत” की बहन का किरदार निभायेंगी ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन

ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही सरबजीत की बायोपिक फिल्‍म में ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन उनकी बहन के किरदार में नजर आयेंगी. खबरों के अनुसार फिल्‍म की शूटिंग अक्‍टूबर माह से शुरू हो सकती है. अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक ऐश्‍वर्या राय ने सरबजीत की 61 वर्षीय बहन दलबीर कौर का किरदार निभाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 1:23 PM

ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही सरबजीत की बायोपिक फिल्‍म में ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन उनकी बहन के किरदार में नजर आयेंगी. खबरों के अनुसार फिल्‍म की शूटिंग अक्‍टूबर माह से शुरू हो सकती है.

अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक ऐश्‍वर्या राय ने सरबजीत की 61 वर्षीय बहन दलबीर कौर का किरदार निभाने के लिए हामी भर दी है. इस किरदार के लिए दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत से भी संपर्क किया गया था लेकिन बात नहीं बन पाई.

सरबजीत को आतंकवाद के कथित आरोप में पाकिस्तान की जेल में कैद कर रखा गया था. 22 वर्षों तक जेल में रहने के बाद उनपर हमला हुआ और उनकी मौत हो गई. इस दौरान उनपर कई तरह के अत्‍याचार भी किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version